
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन एक ऐतिहासिक तेलुगु फिल्म में काम करने वाली हैं.
एक्शन सीन्स से भरी इस फिल्म में काम को लेकर सनी काफी एक्साइटेड हैं. एक बयान के
मुतबिक, एक्ट्रेस ने वी.सी वदिवुदयान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म साइन की है.
पोंस स्टीफन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अभी तक इसका नाम फाइनल नहीं किया गया है.
यह दक्षिण भारत की संस्कृति पर आधारित होगी.
फिल्म के लिए सनी तलवारबाजी, घुड़सवारी और दूसरे स्टंट सीखने को तैयार हैं. इसके लिए,
आंध्र प्रदेश का एक स्पेशल ट्रेनर मुंबई जाकर सनी को ट्रेनिंग देगा.
फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. सनी कहा, “मुझे यकीन है कि इस
फिल्म के बाद मेरी इमेज पूरी तरह बदल जाएगी. मुझे मारधाड़ वाले सीन हमेशा से पसंद हैं.
मैं सालों से इस तरह की पटकथा का इंतजार कर रही थी.”
उन्होंने कहा, “दक्षिण भारत के लिए मेरा खास प्रेम है, इसलिए मैं तेलुगु फिल्म में एक्टिंग करने का
मौका पाकर खुश हूं. दक्षिण भारत खासकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में मेरे बहुत-से फैन्स हैं.
” फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है.
. @SunnyLeone 's South debut film as full-fledged heroine will be a Period film.. Involving sword fights, horse riding etc.. A VFX heavy movie.. Will release in Tamil, Telugu, Malayalam and Hindi.. pic.twitter.com/4RKxTMFAqV
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 3, 2017
अभिनेता शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मुंबई में निधन हो गया
Bigg Boss 11 contestant Shilpa Shinde’s Fan Following on Twitter Breaks all Records